25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : टीकाकरण दिवस पर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने व ड्यू लिस्ट बनाने का दिया टास्क

जिला स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा सदर अस्पताल में हुई, जिसमें सीएस ने विभाग की संचालित योजनाओं की समीक्षा की. सीएस ने टीकाकरण को लेकर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने को कहा.

संवाददाता, देवघर . जिला स्वास्थ्य विभाग का मासिक समीक्षा बैठक मंगलवार को सदर अस्पताल के सभागार में की गयी. इसकी अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने की. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित मैटरनल हेल्थ, चाइल्ड हेल्थ, फैमिली प्लानिंग, एनसीडी स्क्रीनिंग व फॉलोअप, टीबी, इंक्वास कायाकल्प, एनयूएचएम, आयुष्मान भारत, आइडीएसपी, के वीवीडी तथा अन्य संबंधित कार्यक्रम की मासिक समीक्षा की. बैठक में विश्व टीकाकरण दिवस के शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए गुणवत्तापूर्वक ड्यू लिस्ट तैयार करने का निर्देश सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया. उन्होंने कहा कि एक भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नहीं हो इसका ध्यान में रखते हुए विश्व टीकाकरण दिवस मनाया जाना है. बैठक में प्रसव पूर्व जांच शत-प्रतिशत करने के लिए सभी प्रखंडों को निर्देश दिया गया. साथ ही प्रसव पूर्व जांच की उपलब्धि शत-प्रतिशत हो. सरकारी स्वास्थ्य संस्थान में शत-प्रतिशत प्रसव हो इसका ध्यान रखा जाय. मौके पर एसीएमओ डॉ पीके शर्मा, डीआरसीएचओ डॉ सिंह आलोक कुमार, डीएस डॉ प्रभात रंजन, वीवीडी पदाधिकारी डॉ अभय कुमार यादव, जिला यक्ष्मा नियंत्रण पदाधिकारी डाॅ संचयन आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel