मधुपुर. शहर के पथलचपटी स्थित स्वयंसेवी संस्था प्रेरणा भारती सभागार में बुधवार को किशोरी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में मारगोमुंडा प्रखंड के भंडारों, पिपरा व अर्जुनका सहित मधुपुर प्रखंड के पुनिझरी किशोरी कोचिंग सेंटर की कुल 43 किशोरियों ने भाग लिया. किशोरियों के बीच भाषण, निबंध, कविता, गीत, चित्रांकन व नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में बंगाली समिति के विद्रोह मित्रा, अंची देवी बालिका उच्च विद्यालय की सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापिका वाणी मुखर्जी व रमा सिन्हा रही. वहीं, संस्था की सचिव कल्याणी मीणा ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के आयोजन से किशोरियों का उत्साह वर्धन होता है. कहा कि उनकी छिपी हुई प्रतिभा उजागर होती है. मौके पर नेहा कुमारी, अरुण निर्झर, मालोती हेंब्रम, वहीदा फिरोजी, संतोषी कुमारी, अनुपमा मरांडी, कविता सोरेन, सिमोती मुर्मू, आफताब आलम, शिम्पी कुमारी, जास्मीन परवीन, पूजा कुमारी समेत दर्जनों किशोरी मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : मधुपुर के प्रेरणा भारती सभागार में किशोरी सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है