मधुपुर. भिरखीबाद-देवघर मुख्य मार्ग पर तिलैया गांव के निकट अनियंत्रित होकर एक ट्रक व बोलेरो पिकअप दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार सुबह देवघर से मारगोमुंडा की ओर जा रही ट्रक व धनबाद से बैंगन लेकर देवघर जा रहे बोलेरो पिकअप वैन में आमने-सामने की टक्कर से बचाने के क्रम में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. घटना में ट्रक चालक को मामूली चोट आई है. वहीं, पिकअप का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना की सूचना ग्रामीणों ने बुढ़ैई पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर पिकअप वाहन व दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को कब्जे में लिया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है