प्रतिनिधि,जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के सरसा गांव में जमीन विवाद की शिकायत में जांच में पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी व अंगरक्षक के साथ हुई झड़प मामले में पुलिस ने दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरसा गांव निवासी दिनेश दास व पवन कुमार दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जानकारी हो कि अनुमंडल न्यायालय में रैयती उच्छेदी वाद संख्या 1/2025-2026 गंधारी देवी बनाम दिनेश दास के संबंध में सरसा मौजा में सोमवार की शाम को अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार अपने अंगरक्षक अमित कुमार के साथ स्थलीय व अभिलेखीय जांच के लिए गये थे. जांच के दौरान पाया गया कि जमीन से संबंधित मामला न्यायालय में लंबित रहने के बाद भी जमीन पर विपक्षी द्वारा कार्य किया जा रहा था. इसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने दिनेश दास से पूछताछ कर कागजात की मांग की तो आरोपी दिनेश दास,उर्मिला देवी व पवन कुमार दास उग्र हो गया और बांस से हमला कर दिया. इससे वह घायल हो गये. इसके बाद अन्य घरेलू सामान फेंक कर हमला कर घायल करने की प्रयास किया और हाथ से पदाधिकारी व अंगरक्षक पर प्रहार भी किया गया और जान मारने की धमकी दी. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी का मोबाइल छीनने का प्रयास किया. घटना के बाद अंगरक्षक अमित कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना में शामिल दो आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है