26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

28 करोड़ की लागत से बना लालगढ़-बसकुपी पथ हुआ जर्जर

सड़क की मरम्मत नहीं होने से राहगीरों में आक्रोश बढ़ता जा रहा

मधुपुर. शहर के लालगढ़ से बसकुपी तक जाने वाली सड़क निर्माण कार्य के दो साल के अंदर जर्जर हो गयी है, जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. पथ निर्माण विभाग के माध्यम से 9.728 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 28 करोड़ 2 लाख 31 हजार 800 की लागत से अक्तूबर 2019 में प्रारंभ हुआ था. मगर तय समय में निर्माण कार्य पूरा नही हो पाया था. ग्रामीणों ने बताया कि दो साल पहले ही निर्माण कार्य पूर्ण किया गया था. इसके बाद से ही सडक जहां- तहां उखड़ने लगी. नौ किलोमीटर लंबी सड़क में दर्जनों जगह बड़े-बड़े गड्ढे बन गये हैं. इसके कारण आये दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. सड़क की मरम्मत नहीं होने से राहगीरों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. लोगों ने सड़क की जांच कर जल्द से जल्द मरम्मत कराये जाने की मांग की है. आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाता तो इतनी जल्दी सड़क खराब नहीं होती. इस मामले में विभागीय अधिकारियों ने कुछ भी कहने से इंकार किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel