करौं. सावन की पहली सोमवारी को प्रखंड के पटावर बाबा दुबे मंदिर में बाबा दुबे की वार्षिक पूजा धूमधाम से हुई. जिसमें डूमरतर, रानीडीह, केन्दवरिया, सिरियां, रान्हा, सोनाबांक, सालतर, तारापुर, कमलकरडीह, बांधडीह और पंचगड़िया आदि गांवों से सैकड़ों की संख्या में स्री-पुरुष, युवा-युवतियां व श्रद्धालु उपस्थित हो मंदिर में परिक्रमा करते माथा टेकते हुए अपनी सुख-शांति की कामना की. बाबा दुबे पूजा को लेकर उत्सवी माहौल के साथ बाबा के भक्ति में सराबोर हो दुबे बाबा की जयघोष का लोग जयकारा लगा रहे थे. इस अवसर पर पंड़ित श्यामापद बनर्जी, प्रभात आचार्य सभी श्रद्धालुओं को मंत्र के जरिये पूजा-पाठ, यज्ञ-होम कराया, फूल-फल जनेऊ, सुपारी, बेल-पत्र, अक्षत, दूध-घी आदि पूजन सामग्री दुबे बाबा को चढ़ाया गया. इस अवसर शुद्ध दूध से तैयार खीर बाबा दुबे अर्पित करने के पश्चात खीर प्रसाद वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है