मधुपुर. गिरिडीह- देवघर मुख्य पथ पर स्थित भिरखीबाद मोड़ के निकट बनाया गया तोरणद्वार जर्जर अवस्था में पहुंच गया है. तोरणद्वार में लगाया गया टाइल्स टूटकर गिर रहा है. जिस कारण आने जाने वाले राहगीर समेत वाहनों को भय सता रहा है. बताया जाता है कि भिरखीबाद मोड़ से चारों ओर के लिए भारी वाहन का आवाजाही 24 घंटे होते रहते है. यहां से बंगाल, बिहार, ओडिशा को जोड़ने वाली एनएच 144ए मुख्य सड़क है. सड़क की व्यस्तता इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि देवघर एयरपोर्ट, एम्स व बाबा बैद्यनाथ मंदिर का मुख्य मार्ग है. सावन में दर्जनों वाहन देवघर बाबाधाम पहुंच रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त तोरणद्वार के माध्यम से तीर्थस्थल होने व एयरपोर्ट एवं एम्स होने से सड़क की व्यवस्था को देखते हुए आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है. उक्त स्थल पर बस पड़ाव है. पर वह भी काफी जर्जर अवस्था में है. जहां राहगीरों व श्रद्धालुओं को ठहरने में परेशानी होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है