करौं. सावन की पहली सोमवारी को प्रखंड स्थित बाबा कर्णेश्वर मंदिर में बाबा को जलार्पण करने अहले सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. पंड़ित श्यामा पद बनर्जी की देख-रेख में संकल्पादि के साथ बाबा को जल चढ़ाया गया. इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में स्थापित नंदी बाबा के अलावा देवी-देवताओं को फूल-दुब-धुप, नवैद्य के साथ लोगों ने पूजा की. पंडित ने बताया कि सावन माह पर यहां भक्ति, आस्था और विश्वास का संगम बना रहता. नित्यदिन बाबा का गुणगान, महादेव महिमा, भजन संध्या, आरती, रुद्राभिषेक का आयोजन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है