22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास योजनाओं में तेजी लाने का दिया निर्देश

मधुपुर प्रखंड कार्यालय सभागार में बीडीओ ने विभिन्न पंचायत के रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा को लेकर समीक्षात्मक बैठक की

मधुपुर. प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को बीडीओ अजय कुमार दास ने विभिन्न पंचायत के रोजगार सेवकों के साथ मनरेगा को लेकर समीक्षात्मक बैठक की. बैठक में उन्होंने पंचायतों में चल रहे विकास योजनाओं के संबंध में बारी-बारी से जानकारी ली. उन्होंने कहा कि पंचायतों में चल रहे विकास योजनाओं में तेजी लाते हुए समय पर पूरा करें, जिससे नयी योजनाओं को संचालित किये जाने में सहयोग हो सके. उन्होंने मनरेगा, 15 वें वित्त, अबुआ व पीएम आवास, मेडबंदी, डोभा, भूमि समतलीकरण, तालाब जीर्णोद्धार समेत अन्य कल्याणकारी योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि अबुआ व पीएम आवास योजना को समय पर पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं, पाकुड़ के एई श्यामदत्त शुक्ला के अकास्मिक निधन पर दो मिनट का मौन धारण कर शोक संवेदना व्यक्त कर बैठक संपन्न किया गया. मौके पर बीपीओ विकास कुमार, अभिजीत नंदी, रोजगार सेवक कुमार गौतम, नीतू कुमारी, गणेश महरा, वंदना कुमारी, मो. शाहीद, गुंजन दुबे, चंद्र शेखर वर्मा, राजेश दास, रमेश टुडू, आलोक कुमार, अनूप कुमार, मो अब्दुल समद आदि मौजूद थे. —————– बीडीओ रोजगार सेवकों के साथ की मनरेगा समीक्षात्मक बैठक

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel