मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के पीएमश्री यूएचएस चेतनारी के 180 छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण के लिए बड़ी वाहन में सवार होकर कर रवाना हुए. बताया जाता है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक डाॅ असफाक आलम के नेतृत्व में बिरसा मुंडा पार्क धनबाद व खंडोली गिरिडीह का भ्रमण कराया जायेगा. मौके पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि छात्रों के मानसिक विकास के लिए शैक्षणिक भ्रमण कराया जा रहा है. भ्रमण के दौरान छात्रों के विभिन्न स्थानों का अवलोकन कराया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है