प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के रोहिणी देवान टोला मुहल्ले में शनिवार को संदिग्ध अवस्था में अभिजीत राउत उर्फ कल्लू (31 वर्ष) के रूप में हुआ है. शव युवक के घर के कमरे में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ था तथा उसके नाक से खून निकल रहा था. युवक की मौत कैसे हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. घटना की सूचना पाकर थाने से इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दीपक कुमार पुलिस पदाधिकारी के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. इसके बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी रौशनी देवी सहित अन्य ने बताया कि युवक कोलकाता में रह कर प्राइवेट कंपनी में काम करता था, जो कुछ दिन पहले ही अपने घर लौटा था. शुक्रवार की रात को अभिजीत अपनी पत्नी व बेटे के साथ अपने रिश्तेदार के घर निमंत्रण में शामिल होने गया था. वह देर रात करीब दो बजे वापस लौटा. इसके बाद वह अपनी पत्नी व बच्चे को सो जाने की बात कह कर स्नान करने चला गया. गर्मी रहने के कारण पत्नी व बच्चा आंगन से सो गयी. अहले सुबह उठने के बाद उन्होंने अभिजीत को गायब पाया. खोजबीन करने के बाद देखा कि कमरे के छज्जे से कपड़े के फंदे से लटका है और पैर मुड़े हुए हैं. छज्जे की लंबाई करीब पांच फीट की होगी और युवक करीब छह फीट का है, ऐसे में कई सवाल उठ रहे हैं. पत्नी ने हो-हल्ला कर जानकारी आस-पड़ोस के लोगों को दी. जानकारी मिलते ही लोगों ने फांसी से उतार कर उसे इलाज के लिए ले जाने की कोशिश की, लेकिन मृत होने के कारण घटना की जानकारी थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी दीपक कुमार, एसआइ उदय कुमार सिंह जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होने की बात कही है. मृतक के परिवार में एक तीन वर्ष का पुत्र, पत्नी व तीन भाई हैं. घटना से पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. घटना को लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है