मधुपुर. बुढ़ैई थाना क्षेत्र के सिकटिया जंगल से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि शाम को जंगल की तरफ जाने पर एक अधेड़ व्यक्ति सोया हुआ नजर आया. उसके पास जाने से पाता चला कि व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बुढ़ैई पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच कर अगल- बगल गांव के लोगों से मिलकर शव पहचान का प्रयास किया. मृतक की पहचान नहीं होने पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में पुलिस यूडी मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है