मधुपुर. नगर परिषद प्रशासक ने मंगलवार को गांधी चौक, हटिया रोड, रामचंद्र बाजार, सरदार पटेल रोड समेत आसपास के क्षेत्र में अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया. इस दौरान वेंडरों को गलत तरीके से सड़क पर दुकान नहीं लगाने का निर्देश दिया. अवैध रूप से दुकान लगाने से जाम कि स्थिति बनाने पर सख्त कार्रवाई करने एवं आर्थिक दण्ड देने कि भी बात कही गई. मौके पर नगर प्रबंधक अनुज राकेश किस्पोट्टा ने कहा कि शहर को जाम एवं अतिक्रमण मुक्त व यातायात को सुचारू रूप से संचालन करना मुख्य उद्देश्य है. मौके पर नगर परिषद के टैक्स कलक्टर शिव स्नेही, राहुल सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर आनंद कुमार पासवान, मेराज रब्बानी, मंसूर आलम, नंदू पासवान, औरंजेब, संजय कुमार, जयलाल कुमार बर्मा, मिथुन रवानी, मोहम्मद अशफाक, मोहम्मद नवाज़, सदानंद, आदि अन्य कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है