देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र की दरंगा पंचायत अंतर्गत बेरमुका गांव की जरूरतमंद सकीना बीबी की बेटी की शादी के लिए बीडीओ विजय राजेश बारला ने 10000 रुपये की आर्थिक मदद दी. वहीं, शादी में खान-पान के लिए राशन सामग्री व लड़की को शादी के लिए कपड़ा भी दिया. जानकारी हो की लड़की के पिता की मौत कुछ दिन पूर्व हो गयी थी. परिवार की दयनीय स्थिति को देखते हुए बीडीओ ने आर्थिक सहायता की. वहीं, बीडीओ ने कहा कि एक असहाय की बेटी की शादी में मदद करने से उन्हें बहुत खुशी मिली है. इस अवसर पर परिवार के सदस्यों ने इस मदद के लिए बीडीओ का आभार व्यक्त किया है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप मंडल, समाजसेवी नागेंद्र कुशवाहा, शाहबानो खातून, लेखापाल विवेक कुमार, एमओ रोहित कुमार, कनीय अभियंता निलेश कुमार, सौरभ कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है