मधुपुर. प्रखंड क्षेत्र की साप्तर पंचायत के कजराबांक गांव के किसानों ने रविवार को शहर के पथलचपटी स्थित प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण सह जल संसाधन मंत्री हफीजुल हसन के आवास में पहुंच कर मिले. किसानों ने ओलावृष्टि से खेती को हुए नुकसान के लिए सहायता की मांग की है. किसानों ने बताया कि ओलावृष्टि से गांव के 50 से 60 बीघा सब्जी की खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. उनलोगों की खेती ही जीविका का एक मात्र साधन है. इस घटना से हमलोगों के ऊपर अनावश्यक कर्ज आ गया है. पूंजी की भारी कमी हो गयी है, जिससे भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. किसानों ने सरकार से सहायता देने व उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है. मौके पर युधिष्ठिर वर्मा, वरुण वर्मा, सुभाष वर्मा, जमुना वर्मा, शिवनारायण प्रसाद, व्यास वर्मा, नुनुलाल वर्मा, गोविंद वर्मा, सरजू वर्मा, लक्ष्मण वर्मा, अरुण वर्मा, राजू वर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है