सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत जियाखाड़ा पंचायत के कुंडा क्लस्टर के खरवा गांव की सहिया जयमाला देवी की सर्पदंश से मौत हो गयी. दरअसल, सहिया को देर रात्रि में जहरीले सांप ने काट लिया था, जिससे उसकी हालत गंभीर हो गयी. परिजनों ने उसे अस्पताल इलाज को लेकर नहीं ले जाकर लोहारडीह दुबे बाबा मंदिर ले गये. जहां सुबह तक उन्हें होश नहीं आने पर परिजनों द्वारा सदर अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, बीटीटी ब्रह्मदेव वर्मा ने बताया कि क्लस्टर की सहिया साथी रेखा देवी ने उन्हें अस्पताल ले जाने की सलाह दी थी. वहीं, पूरे क्लस्टर की सहियाओं ने पहुंचकर उन्हें सहिया ड्रेस ओढ़ाकर अंतिम विदाई दी. साथ ही उनके आत्मा की शांति की कामना की गयी. मौके पर बीटीटी ब्रह्मदेव वर्मा, सहिया साथी रेखा देवी, सहिया कबिता देवी, ललीता देवी, रेखा देवी, शिखा देवी, मीरा देवी, रेणु देवी आदि समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स: सारवां थाना क्षेत्र की जियाखाड़ा पंचायत के कुंडा क्लस्टर के खरवा गांव का मामला
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है