चितरा. प्रखंड क्षेत्र की पलमा पंचायत अंतर्गत कुशमाहा गांव निवासी गरीब वृद्ध महिला ऊषा सिंह पति स्वर्गीय लच्छू सिंह की मिट्टी का घर लगातार हो रही बारिश से गिरकर धराशायी हो गया. इससे वृद्ध महिला ऊषा को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में पीड़ित महिला ऊषा सिंह ने बताया कि बारिश के वजह से उनके मिट्टी का घर गिर गया. जिससे सीमित घर रहने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने आपदा विभाग से मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है