सोनारायठाढ़ी. थाना क्षेत्र की भोड़ाजमुवा पंचायत के पोड़ेया गांव में जमीन विवाद में मामला का सामने आया है. घटना मंगलवार देर शाम की बतायी जा रही है. थाने में दिये आवेदन में पीड़िता जाबेदा बीबी ने गांव के ही लाल मुहम्मद, रिजवान अंसारी, हसन अंसारी, हुसैन अंसारी पर मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया कि जमीन विवाद में बात इतनी बढ़ गयी कि दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी. इसमें उनके पति शरीफ अंसारी (37) घायल हो गये. उसके सिर व पैर में चोट लगी है. वहीं, घायल का इलाज सदर अस्पताल देवघर में चल रहा है. इस संबंध में पुलिस ने बताया की जाबेदा बीबी के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है