देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र की अमडीहा पंचायत अंतर्गत घोघाडीह गांव में मंगलवार की रात को एक पुराने दुर्गा मंदिर की जर्जर छत का हिस्सा ढह गया. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. रात होने के कारण मंदिर परिसर खाली था. आसपास के ग्रामीणों की मानें तो यह दुर्गा मंदिर काफी पुरानी है. इसके कारण मंदिर की ढलाई काफी जर्जर हो गया था. जानकारी हो कि घोघाडीह दुर्गा मंदिर में प्रत्येक साल दुर्गा मां की प्रतिमा स्थापित कर मेला लगता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय ग्रामीणों एवं समाजसेवियों के सहयोग से नया मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है