सारवां. बीआरसी में शनिवार को बीइइओ अमिताभ झा की देखरेख में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजनांतर्गत प्रखंड के संकुलों के दो संयोजिका और संकुल साधन सेवी का एक दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. इस दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रशिक्षक मनोज मंडल द्वारा मध्याह्न भोजन बनाने के नियम की जानकारी देते हुए रसोई घर की व्यवस्था, सामग्री के रखरखाव करने, बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने, विद्यालय में पोषण वाटिका का निर्माण करने, मेन्यू के अनुसार स्कूल में बच्चों को भोजन देने, भोजन परोसने के समय बरती जाने वाली सावधानियों आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. कहा कि एमडीएम किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी. जांच में त्रुटि पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जयकुमार, श्यामल ओझा, दिलीप राव, अमरेंद्रनाथ तिवारी, अनूप राय, विनय राय आदि बीआरपी व सीआरपी मौजूद थे. हाइलाइर्ट्स : पीएम शक्ति पोषण के तहत संयोजिका और साधनसेवी ने जाना एमडीएम के नियम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है