22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : निगम ने पांच टैंकर व डिब्बा बंद पानी की सप्लाई करने वाले सात वाहन किये जब्त

पानी का कारोबार करने वालों के निबंधन नहीं कराने पर निगम कर्मियों ने अभियान चलाकार पांच टैंकर व डिब्बा बंद पानी बेचने वाले सात वाहनों को जब्त किया. कई से जुर्माना लेकर छोड़ा गया.

संवाददाता, देवघर. गरमी बढ़ते ही शहर में अवैध रूप से पानी सप्लायर की संख्या बढ़ने लगी है. हर गली मुहल्ले व कॉमर्शियल भवनों में टैंकर से पानी और घरों में जार वाले पानी की डिमांड बढ़ गयी है. वहीं इसका फायदा उठाकर प्राइवेट पानी टैंकर वाले और जार से पानी सप्लाई करने वालों की संख्या भी बढ़ गयी है. पानी की किल्लत व अवैध कनेक्शन की खबर प्रमुखता से छपने के बाद सोमवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के निर्देश पर जेई सुमन कुमार व उनकी टीम ने शहर में अवैध रूप से पानी की सप्लाई करने वाले पांच टैंकर और जार में पानी सप्लाई करने वाले सात वाहनों को जब्त किया है. वहीं सात में सो पांच जार वाले वाहन संचालकों ने निगम में नियमानुसार निबंधन कराकर शुल्क जमा करा दिया है. उसके बाद पांचों को मुक्त कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पहले साल प्रति सप्लायर को 25 हजार रुपये, जिसमें की पांच हजार निबंधन शुल्क और बीस हजार रुपया वार्षिक शुल्क लिया गया.

अवैध पानी कनेक्शन धारक पर कार्रवाई का आदेश

नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने बताया है कि गरमी में पानी की डिमांड दो गुणी नहीं बल्कि चार गुणा बढ़ जाती है. ऐसे में निगम के द्वारा भारी मात्रा में हर दिन पानी सप्लाई के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल पा रही है. अवैध कनेक्शन वाले पानी ले रहे हैं ऐसी जानकारी मिली है. निगम के जल विभाग के जेई सुमन कुमार को ऐसे अवैध कनेक्शनधारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. वहीं जहां पानी के लिए मीटर नहीं लगा है. वहां अविलंब पानी के लिए मीटर लगाने के लिए कहा गया है. ताकि लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो. वहीं पानी सप्लाई के दौरान पाइप लाइन में माेटर लगाकर पानी खींचने वालों को भी चिह्नित कर उनके मोटर को जब्त कर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है.

॰अवैध पानी कनेक्शन धारकों पर भी कार्रवाई का आदेश ॰पानी के अवैध कारोबारियों के खिलाफ निगम के कर्मियों ने चलाया अभियान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel