करौं. प्रसिद्ध धर्मराज पूजा एवं भोक्ता महापर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. सोमवार को भोक्ता नहा धोकर धर्मराज मंदिर में उपस्थित होकर बाबा धर्मराज से रात्रि अनुष्ठान पूरा करने का आशीर्वाद प्राप्त किया. उल्लेखनीय है कि धर्मराज पूजा में 370 से ज्यादा भक्ति एवं भक्तिन अनुष्ठान पूरा करने में डटे हुए रहते हैं. पूजा देखने देवघर के अलावा धनबाद, जामताड़ा, दुमका, गिरिडीह, बोकारो व पश्चिम बंगाल के आसनसोल, पुरुलिया आदि जगहों से श्रद्धालु पहुंचते हैं. धर्मराज पूजा को लेकर करौं व आसपास के गांवों का वातावरण भक्तिमय हो गया है. ज्ञात हो धर्मराज बाबा की कृपा से मनौती पूरा होने पर दर्जनों श्रद्धालु भोक्ता बनाकर उनकी आराधना करते हैं. भोक्ता ने बताया कि बाबा की कृपा अपरंपार है. श्रद्धा व भक्ति से मांगी हर मुरादें बाबा पूरी करते हैं. —————– रात्रि अनुष्ठान को लेकर धर्मराज के शरण में भोक्ता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है