24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

deoghar news : सदर अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के विस्तार पर बनायें प्रस्ताव

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ चंद्र किशोर शाही ने मंगलवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की. अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं, साफ-सफाई और योजनाओं की प्रगति पर पैनी नजर डालते हुए उन्होंने कई खामियां पकड़ीं.

संवाददाता, देवघर : स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख डॉ चंद्र किशोर शाही ने मंगलवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की. अस्पताल में मरीजों को मिल रही सुविधाओं, साफ-सफाई और योजनाओं की प्रगति पर पैनी नजर डालते हुए उन्होंने कई खामियां पकड़ीं. इस दौरान निदेशक प्रमुख ने प्रबंधन को सख्त निर्देश दिये और मरीजों की बेहतर देखभाल के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा. लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंक की देरी पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने जल्द काम पूरा करने की हिदायत दी.

निदेशक प्रमुख डाॅ शाही ने सदर अस्पताल के महिला और पुरुष वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, आइसीयू समेत अन्य वार्डों का निरीक्षण किया व मरीजों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना. साथ ही मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए साफ-सफाई का ध्यान रखने, मरीजों का बेडशीट समय पर बदलने तथा दवाइयां समय पर देने के निर्देश दिये. उन्हाेंने कहा कि सदर अस्पताल के निचले तल पर पुराना ओपीडी, पूर्जा घर व अन्य खाली पड़े स्थान को इमरजेंसी वार्ड बनाने के लिए प्रस्ताव देने को कहा, ताकि इमरजेंसी मरीजों को यहां भर्ती कर तत्काल इलाज किया जा सके. साथ ही अस्पताल में टूटे हुए मार्बल व टाइल्स को बदलने को कहा. इसके अलावा ओपीडी के निरीक्षण में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की बायोमेट्रिक व मैनुअल उपस्थिति का जायजा लिया तथा ससमय कार्यालय व अस्पताल पहुंचने का निर्देश दिये. सदर अस्पताल प्रबंधन से अस्पताल में लिफ्ट लगाने के लिए इस्टिमेट बनाकर भेजने का आदेश दिया.

18 माह बाद भी नहीं लगा एलएमओ टैंक, जतायी नाराजगी

निदेशक प्रमुख डाॅ शाही ने सदर अस्पताल में 10 हजार किलोलीटर क्षमता वाले लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) टैंक लगाये जाने वाले स्थान का भी निरीक्षण किया. इस दौरान 18 माह बाद भी टैंक नहीं लगने पर विभाग काे जल्द से टैंक लगाने को कहा. साथ ही एमडीडी मेडिकल सिस्टम प्रालि कंपनी की ओर से पूर्व के एलएमओ टैंक काे इंस्टॉल करने के लिए बनाये गये स्ट्रक्चर के घंस जाने को लेकर कंपनी के कर्मियों को संपर्क कर फिर से स्ट्रक्चर बनाने के साथ एलएमओ को इंस्टॉल करने का निर्देश दिया, ताकि सदर अस्पताल समेत अन्य पीएचसी व सीएचसी को ऑक्सीजन रिफिल करने में सुविधा मिले.

क्रिटिकल केयर यूनिट का लिया जायज

सदर अस्पताल कैंपस स्थित सीएस कार्यालय के पीछे प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत 50 बेड के बन रहे क्रिटिकल केयर यूनिट (अस्पताल ) के निर्माण कार्य को देखा तथा कंपनी के संवेदक व इंजीनियर को समय पर काम को पूरा कर हैंडओवर करने को कहा गया, ताकि जल्द से जल्द चालू किया जा सके. यह क्रिटिकल केयर यूनिट 23 करोड़ 19 लाख की लागत से 26 हजार वर्गफीट में बनाया जा रहा है. इसके अलावा सदर अस्पतालके क्षेत्रीय टीका केंद्र भंडार की नगर निगम की ओर से कराये जा रहे मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया. मौके पर प्रभारी डीएस डॉ सीके पंकज, अनिमेष घोष, चितरंजन विश्वकर्मा, मृत्युंजय पांडे, संजीव मिश्रा समेत अन्य थे.

हाइलाइट्स

स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel