मधुपुर. देवघर के केकेएन स्टेडियम में आयोजित जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मधुपुर के न्यू सेंट जेवियर्स उच्च विद्यालय के छात्र बबलू वर्मा ने 3000 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. देवघर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े व सचिव मनोज मिश्रा ने बबलू वर्मा को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. शनिवार को न्यू सेंट जेवियर्स उच्च विद्यालय में समारोह आयोजित कर विद्यालय के निदेशक अरुण मोदी व शिक्षकों ने उन्हें सम्मानित किया. मौके पर निदेशक ने कहा कि बबलू की सफलता उनके खेल के प्रति एकाग्रता को दर्शाता है. उन्होंने सफलता के लिए शुभकामनाएं दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है