मधुपुर. शहर के काली मंडा के निकट स्थित एक होटल सभागार में रोटरी क्लब मधुपुर इकाई की 23 वां इंस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर सत्र 2025-26 के लिए प्रकाश चमड़िया को सर्वसम्मति से क्लब का अध्यक्ष व विवेक बथवाल को सचिव पद का दायित्व सौंपा गया. रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर नम्रता नाथ ने दोनों पदाधिकारियों को शपथ दिलायी. इस दौरान क्लब में इस वर्ष पांच नए सदस्य जोड़ा गया. जिनमें शैलेंद्र मिश्रा, रोहित अग्रवाल, गौरव मोदी, प्रतीक डालमिया व सौरभ डालमिया शामिल है. इन सभी को क्लब का पिन और प्रमाण पत्र देकर आत्मीय सम्मान प्रदान किया गया. इस दौरान पिछले वर्ष उत्कृष्ट कार्य करने वाले सदस्यों को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया. जिनमें प्रसाद चटर्जी, शेखर लच्छीरामका, अंकित कलबलिया व डॉ राकेश वैद्य को उनकी अनुकरणीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में अनूप गुटगुटिया, डाॅ देवानंद प्रकाश, संजय शर्मा, प्रेम पाठक, राकेश गुटगुटिया, मुकेश अग्रवाल व चुन्नीलाल पटेल, नम्रता नाथ, डॉ. मो. आज़ाद, मीता गुटगुटिया, सरोज चमड़िया जैसे सदस्यों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही. समापन पर क्लब के वरिष्ठ सदस्य डॉ. अरुण गुप्ता ने गीत प्रस्तुत किया. मौके पर क्लब के सदस्यों ने अपना-अपना विचार रखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है