सारठ. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत फुलचुवा पंचायत सचिवालय व कुकराहा पंचायत के नवाडीह दोमानी गांव में धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान को लेकर ग्रामीणों को लेकर शिविर का आयोजन किया गया. वहीं, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शशांक शेखर ने धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का कर्मियों को निर्देश दिया. शिविर में राशन कार्ड ,आधार कार्ड ,आवास, पेंशन, चापानल, जॉब कार्ड, बागवानी करने के लिए लगभग 67 लोगों ने आवेदन दिया. मौके पर बीपीआरओ श्रीकांत मंडल, बीपीएम जेएसएलपीएस विद्यु शेखर झा, पंचायत सचिव उमेश सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक गौतम कुमार, बमबम सिंह, विनय राय आदि मौजूद थे. वहीं, बताया गया कि 26 जून को कैराबाक, मझिलाडीह, आसनबनी एवं बड़बाद पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है