पालोजोरी. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रखंड के बसाहा संकुल के पीएम श्री प्लस टू स्कूल दुबराजपुर सहित अन्य 13 स्कूलों में प्रबंधन समिति का पुनर्गठन हुआ. प्लस टू दुबराजपुर में सर्वसम्मति से मनोज मुर्मू एसएमसी के अध्यक्ष जबकि सीदमुनी मरांडी एसएमसी की उपाध्यक्ष सह संयोजिका के रूप में चुनी गयी. पुनर्गठन कार्य को संपन्न कराने के लिए बीआरसी द्वारा सीआरपी अनंत दास सहित अन्य शिक्षकों को प्रतिनियुक्त किया गया था. बीआरसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को बसहा संकुल के सभी 15 स्कूलों में विद्यालय प्रबंधन समिति के पुनर्गठन निर्धारित था. इसके लिए सीआरपी व सरकारी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति बतौर पर्यवेक्षक की गयी थी. जिसमें से 13 स्कूलों में एसएमसी का पुनर्गठन का कार्य संपन्न हुआ. जबकि यूएमएस तालगढ़ा में अभिभावकों की कोरमपुरा नहीं होने व यूपीएस नकटी में सचिव के मौजूद नहीं रहने के कारण एसएमसी का पुनर्गठन का कार्य नहीं हो सका. —— बसाहा संकुल के 15 में से 13 स्कूलों में हुआ एसएमसी का पुनर्गठन सीदमुनि मरांडी बनी संयोजिका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है