मधुपुर. शहर के बेलपाड़ा स्थित एक निजी मैरेज हॉल सभागार में रविवार को अनुसूचित जाति संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जून माह में किये गये कार्य पर चर्चा की गयी. साथ ही समाज में हो रहे घटनाएं पर कार्य के लिए एक पांच सदस्यीय निगरानी टीम का गठन किया गया. जिसमें राजेंद्र प्रसाद दास, गंगा दास, टिंकू कुमार दास, विक्की मेहरा, गंगा प्रसाद दास को शामिल किया गया. समिति के अध्यक्ष शशि कुमार ने बताया कि समाज के पीड़ित लोगों को हर हाल में न्याय दिलाने का काम किया जायेगा. मौके पर शशि कुमार, आनंदी प्रसाद दास, संतोष बौद्ध, विक्की मेहरा, अरुण दास, अजय दास, अजीत कुमार, तुलसी दास, संतोष दास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है