सारवां. प्रखंड क्षेत्र के कुशमाहा पंचायत भवन में पीएचइडी विभाग की ओर से जल सहियाओं को जल गुणवत्ता जांच का प्रशिक्षण दिया गया है, जिससे वे अपने-अपने गांवों में पानी की गुणवत्ता की जांच कर सकेंगी. इस दौरान तीन क्लस्टरों की जल सहिया को विभाग के जेई चंदन कुमार और मास्टर ट्रेनर जल सहिया राधा बलियासे ने जल की जांच करने की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की. मौके पर उनलोगों को ग्रामसभा के रजिस्टर के संधारण के संबंध में जानकारी दी गयी. मौके पर बेजुकुरा, कुशमाहा, और रक्ति पंचायत के जल सहिया, आरती देवी , बसंती देवी, रंजना देवी, अनीता देवी, शांति देवी, यशोदा देवी, चांद मनी देवी, मुन्नी देवी, शांति देवी, रुक्मणि देवी, जरीना बीबी, भाग्यवती देवी, राजेश्वरी देवी, गीता देवी, बबीता देवी, सुमन देवी, गायत्री देवी, सुनीता देवी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है