मधुपुर. शहर के कुंडु बंगला स्थित अग्रसेन भवन सभागार में लायंस क्लब मधुपुर इकाई का 59वां इंस्टॉलेशन समारोह भव्य समारोह पूर्वक मनाया गया. इस वर्ष का थीम “संकल्प-सेवा से समर्पण तक रखा गया था. इससे क्लब की सेवा भावना, सामाजिक प्रतिबद्धता व जनकल्याण के प्रति उसकी दृढ़ निष्ठा को दर्शाती है. समारोह में नवमनोनीत अध्यक्ष लायन प्रेम पाठक, सचिव लायन विजय आनंद लछीरामका व कोषाध्यक्ष लायन रामानुज मिश्रा समेत क्लब के अन्य पदाधिकारियों ने विधिवत रूप से शपथ ग्रहण किया. साथ ही मधुस्थली विद्यापीठ के लियो क्लब के अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने भी अपने पदों की शपथ लिया. मौके पर मुख्य अतिथि लायन कंचन साहू व इंस्टॉलेशन ऑफिसर रजीव लोचन ने कहा कि नवनिर्वाचित टीम के नेतृत्व में क्लब निस्संदेह सेवा के नये प्रतिमान स्थापित करेगा. वहीं, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन डॉ अरुण कुमार गुटगुटिया ने क्लब को जिम्मेदारी नहीं, बल्कि सेवा के प्रति निष्ठा और संकल्प का प्रतीक बताया. वहीं, लायन संजीत झा, डॉ. देवानंद तिवारी, गौतम कुशवाहा, नीलम डालमिया, रजनी कुमारी एवं मनीषा डालमिया ने क्लब की सदस्यता ग्रहण किया. वहीं, मंच का कुशल संचालन लायन सुमंत गुटगुटिया एवं लायन दीपक जायसवाल द्वारा किया गया. धन्यवाद ज्ञापन लायन महेंद्र घोष ने किया. इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ मधुपुर के अध्यक्ष रोटेरियन प्रकाश चामड़िया, सचिव रोटेरियन विवेक बथवाल, मधुस्थली विद्यापीठ के प्राचार्य, कोचिंग एसोसिएशन ऑफ मधुपुर के प्रतिनिधि मोकोम अंसारी, अरविंद मिश्रा, भूमन्यु सौरभ, सतीश शर्मा, शाहिद, राम सेवक पासवान, सुनील पाठक, मनोज खेमका, संजय डालमिया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है