मधुपुर. थाना क्षेत्र के पसिया में क्रिकेट मैच खेलने के दौरान खिलाड़ियों के बीच उत्पन्न विवाद में शुक्रवार को जमकर पथराव हुआ. इस घटना में कई युवक के घायल होने की सूचना है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और पंचायत के प्रतिनिधियों वहां पहुंचे दोनों क्लब के क्रिकेट खिलाड़ियों के खिलाड़ियों को समझा बूझकर मामला को शांत कराया. बताया जाता है कि गुरुवार की रात को नेमुआबाद गांव में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. खेल के दौरान पसिया क्रिकेट टीम व नेमुआबाद क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के साथ मामूली बात को लेकर विवाद हुआ था. इसी पर आक्रोशित होकर दोनों टीम के खिलाड़ी कुष्ट अस्पताल के निकट आपस में भिड़ गये. दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई. पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जानकारी ली और शांत कराया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है