मारगोमुंडा. प्रखंड क्षेत्र के राजकीयकृत प्लस टू विद्यालय मारगोमुंडा के प्रभारी प्रधानाध्यापक गजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में शिक्षकों के साथ बैठक हुई. बैठक में राज्य परियोजना निदेशक रांची के आदेशानुसार सरकारी विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं के औपबंधिक नामांकन करने के लिए छात्र अभिभावकों को प्रेरित करने तथा विद्यालय के पोषक क्षेत्र में प्रचार प्रसार करते हुए नामांकन सुनिश्चित करने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. उक्त कार्य के लिए दो-दो शिक्षकों का समूह गठित करते प्रखंड क्षेत्र के एकद्वारा, टिकोपहाड़ी, बाघडाबर, साल्मंद्रा, सिमरगढ़ा, छोटीचपा, अर्जुनका, पांडेसिंघा, परसिया, मारगोमुंडा, खिजूरियाटांड़, बड़बाद, लहरजोरी, नावाडीह, भंडारो आदि गांवों का भ्रमण किया गया. मौके पर शिक्षक चंदन कुमार, हेमचंद्र रजक, राज कुमार, प्रमोद कुमार द्विवेदी, मो. इशराफील, गौतम कुमार तिवारी, पुरुषोत्तम शाही, मुकेश कुमार चौधरी, विष्णु पंडित, इमरान अली, मासूम आलम, अहसन जमील आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है