मधुपुर. शहर के बेलपाड़ा स्थित पानी टंकी के निकट बिजली तार के चपेट में आने से मवेशी की मौत हो गयी. भुक्तभोगी राम प्रसाद राय ने बताया कि उनका दुधारू भैंस घास करने के लिए निकली हुई थी. सड़क के किनारे गिरे करंटयुक्त बिजली तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. पशुपालक ने विभाग को आवेदन देकर सरकारी सहायता की मांग की है. बताते चले कि पिछले बुधवार को सोनार बांग्ला-बावनबीघा बायपास रोड में करंटयुक्त तार की चपेट में दुधारू भैंस की मौत हो गयी थी. विभाग की लापरवाही पर लोग सवाल उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर मवेशी के अलावा कोई व्यक्ति करंट की चपेट में आ जाता. वहीं, डंगालपाड़ा निवासी मनोज यादव की भैंस चरने के लिए निकली थी. वहीं, सड़क किनारे गिरे हुए करंट की चपेट में आ गयी थी. इनकी भैंस की कीमत करीब सत्तर हजार रुपये है. मवेशी पालक ने विभागीय लापरवाही को मौत का जिम्मेदार बताया है. विभाग से समुचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. वहीं, पिछले मंगलवार को भी करौं प्रखंड के जसोबांध गांव में करंट युक्त बिजली तार की चपेट में आने से 29 वर्षीय विकास कुमार मंडल नामक युवक की मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है