मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के पिपरा में अमीर अंसारी की कॉस्मेटिक दुकान व जाकिर अंसारी के किराना दुकान में सेंधमारी कर चोरों ने दुकान में प्रवेश कर अंदर रखे कीमती सामानों की चोरी कर ली. इस संबंध में भुक्तभोगी ने बताया कि मंगलवार रात को दुकान बंद करके घर चले गये. बुधवार सुबह जब दुकान खोला तो देखा कि दुकान के पीछे से उपरी हिस्से में सेंधमारी किया हुआ है. साथ ही दुकान के अंदर रखे कीमती सामान गायब था. घटना की सूचना पुलिस को दिया गया है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है