मधुपुर. थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव स्थित खेत से पिछले शुक्रवार की शाम को लावारिस अवस्था में बरामद किये गये युवक के शव की पहचान कर ली गयी है. मृत 18 वर्षीय युवक सुभाष मरांडी गिरिडीह जिले के पीरटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरना नगर का रहने वाला है. घटना के संबंध में पुरना नगर निवासी युवक के पिता संडू मरांडी ने पुलिस को बताया कि वह पिछले 14 मई को घर से मधुपुर थाना क्षेत्र के चौरा गांव अपनी बहन के घर जाने के लिए निकला था. तब से वह लापता था. वे लोग खोजबीन कर रहे थे. इस बीच शनिवार को व्हाट्सएप के माध्यम से मधुपुर के दुर्गापुर में शव होने की बात बताया गया. बताया कि उसके पुत्र का किसी से कोई दुश्मनी नहीं था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है