मधुपुर. थाना क्षेत्र के साप्तर में गुरुवार शाम को करंट के चपेट में आने से 39 वर्षीय किसान सुनील वर्मा की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सुनील शाम करीब पांच बजे अपने घर से निकलकर खेत की तरफ फसल देखने जा रहा था. इसी क्रम में खेत में गिरे करंट युक्त बिजली तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद खेत में सुनील को अचेत अवस्था में पड़ा देखकर गांव की महिलाओं ने हो-हल्ला किया. इसके बाद काफी संख्या में वहां ग्रामीण जमा हो गये और उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे अमृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि मृतक को तीन छोटे-छोटे बच्चे है. इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. साप्तर पंचायत के मुखिया ललन मिश्रा ने किसान की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए बिजली विभाग से आश्रित परिवार को समुचित मुआवजा देने की मांग की है. वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर मधुपुर थाना की पुलिस भी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचकर पूछताछ की. ————– मधुपुर थाना क्षेत्र के साप्तर में हुई घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है