मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र की मुरली पहाड़ी पंचायत के योगीडीह गांव में पिछले एक वर्ष से स्टेडियम निर्माण की जमीन में दखल को लेकर गांव के दो पक्षों के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. बताया जाता है कि स्टेडियम निर्माण स्थल पर एक एकड़ जमीन पर उसी गांव हातिम अंसारी एक बीघा जमीन पर सुल्तान अंसारी ने दखल जताया है. इस संबंध में हासिम अंसारी ने बताया कि उक्त जमीन पर वर्षों पूर्व से उसका दीवाल बना हुआ है, जिसपर स्टेडियम के निर्माणकर्ता द्वारा जबरन कार्य कराया जा रहा है. जिसको लेकर विरोध जताया. मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी तरुण बाखला सदल-बल उक्त स्थल पर पहुंचकर दोनों पक्षों के बीच तनाव को शांत करने को पहल किया. मामले में पुलिस हातिम अंसारी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं दूसरा पक्ष उक्त जमीन पर दखल को अवैध बता रही है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है