पालोजोरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत पालोजोरी-सारठ मुख्य मार्ग पर बहादुरपुर-जयनगरा मोड़ के पास बाइक दुर्घटना में सिरसा गांव निवासी अजय कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. अजय कुमार पल्सर बाइक में सवार होकर पालोजोरी से अपना घर सिरसा लौट रहा था. इसी क्रम में बादुरपुर जयनगरा मोड़ के पास उसकी बाइक असंतुलित हो गयी, जिससे वह सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से जख्मी हो गया. अजय का बांया पैर कई जगह से टूट गया है. साथ ही उसके शरीर के अन्य हिस्से में गंभीर चोट आई है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही पालोजोरी पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से घायल को इलाज के लिए पालोजोरी सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया. वहीं, परिजनों को घटना की जानकारी मिलते ही सीएचसी पहुंचे और घायल को बेहतर इलाज के लिए देवघर ले गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है