26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र घायल, रेफर

सारवां-देवघर पथ पर घोरपरास जंगल के पास की घटना

सारवां. थाना क्षेत्र अंतर्गत सारवां-देवघर पथ पर घोरपरास जंगल के पास मंगलवार को सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र घायल हो गया. दरअसल, बजरंगी शर्मा (24) अपने पुत्र जयशु कुमार(4) को बाइक से लेकर घर जा रहे थे. इसी क्रम में पीछे से आ रहे टेंपो पर लदा टीन का चादर गिर गया, जिसकी चपेट में आकर वे दोनों बाइक से गिर गये. गंभीर रूप से घायल होकर रोड पर पड़ा रहे. उसी समय में सारवां ब्लॉक स्टाफ दीपक कुमार देवघर की ओर जा रहे थे. बच्चे को रोड पर घायलावस्था में पड़ा देखा. जिसे दीपक ने उठाकर इलाज के लिए सारवां अस्पताल लाया. जहां भर्ती कर चिकित्सक जगजीवन मुर्मू व स्वास्थ्य कर्मियों ने प्राथमिक उपचार किया. सूचना मिलने पर परिजनों ने घायल बजरंगी को भी उठकर सीएचसी लाया, जहां दोनों की प्राथमिक चिकित्सा कर बेहतर इलाज के लिए देवघर रेफर कर दिया गया. घायल बजरंगी ने बताया कि वह अपने बच्चों को लेकर देवघर संत जेवियर स्कूल से लेकर आ रहे थे. इसी क्रम में घोरपरास जंगल के पास देवघर की ओर से आ रहे चदरा लदे टेंपो से अचानक चदरा और पाइप गिर पड़ा, जिससे बचाने के क्रम में वे बाइक से गिरकर घायल हो गए. वहीं, प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए देवघर भेज दिया. सारवां-देवघर पथ पर घोरपरास जंगल के पास की घटना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel