मारगोमुंडा. थाना क्षेत्र के पट्टाजोरी के निकट अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किये जाने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पुलिस की गश्ती गाड़ी को आते देख उक्त ट्रैक्टर का चालक ट्रैक्टर से कूदकर बिना वैध कागजात दिखाये भाग गया था. काफी देर इंतजार किया गया, परंतु वहां पर कोई भी व्यक्ति उपस्थित नहीं हुआ और ना ही किसी द्वारा कोई वैध कागजात प्रस्तुत किया गया. तत्पश्चात उक्त बालू लदा एक हरा रंग का ट्रैक्टर को विधिवत जब्त कर थाना लाया. जिसे थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा गया. जिला खनन पदाधिकारी के निर्देश पर ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है