करौं. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में संचालित मासव्यापी संकीर्तन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर प्रखंड के करौं, रान्हा, रानीडीह, डिंडाकोली, सालतर, कमलकरडीह, केंदबरिया, धनियाडीह समेत कई अन्य गांवों में वार्षिक संकीर्तन धूमधाम व भक्तिमय वातावरण में ठाकुर जी की पूजा-अर्चना के साथ संपन्न हुआ. कीर्तन टोली द्वारा पूरे गांव में घूम घूमकर श्रीहरि कीर्तन व भजन किया. वहीं, ठाकुरबाड़ी से ठाकुर जी को बाजे गाजे-ढोल के साथ काली मंदिर ले जाया गया. जहां रात भर भजन कीर्तन का जागरण किया गया. उसके पश्चात ठाकुर जी का भजन गाकर कीर्तन को समाप्त किया गया. इसके बाद ग्रामीणों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. प्रसाद पाने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है