सारवां. अंचलाधिकारी राजेश साहा व जिला उत्पाद विभाग की टीम के अधिकारी मिथिलेश कुमार ने बुधवार को प्रखंड में संचालित दो शराब की दुकानों को सील किया. दरअसल, हैंडओवर-टेकओवर की प्रक्रिया को लेकर अधिकारी द्वय विभिन्न दुकानों में स्टॉक के मिलान करने पहुंचे थे. इस दौरान शराब की दो दुकानों को खुला पाया. इस बाबत सीओ राजेश कुमार साहा ने बताया कि बंदोबस्त की अवधि समाप्त होने के कारण थाना क्षेत्र की चार दुकानों को सील करना था. फिलहाल दो दुकान को सील किया गया. पुनः बंदोबस्त होने के बाद ही दुकान को नियम के अनुसार चालू किया जा सकेगा. वहीं, सीओ ने बताया कि बुधवार को थाना क्षेत्र के मानजोरी विदेशी शराब दुकान और भंडारों नवाडीह पुल के समीप के शराब दुकान को सील किया गया है. मौके पर उत्पाद उपनिरीक्षक किशोर कुमार, एएसआई अवधेश कुमार, जिला आंतरिक लेखापरीक्षक विक्रम सिंह, भारती जेएमडी सर्विसेज के एरिया मैनेजर पंकज कुमार समेत अंचल व पुलिस बल के जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है