22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवीपुर : पत्थर खदान बंद करने को लेकर किया विरोध प्रदर्शन, काटा बवाल

अमडीहा पंचायत के घोंघाडीह गांव में अवैध तरीके से चल रहे पत्थर खदान को बंद करने का मामला

देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र की अमडीहा पंचायत के घोंघाडीह गांव में अवैध तरीके से चल रहे पत्थर खदान को बंद कराने को लेकर ग्रामीणों ने राज्यपाल, सीएम, मुख्य सचिव, डीसी, एसपी, एसडीओ व देवीपुर थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया है. दिए गये आवेदन में जिक्र किया है कि घोंघाडीह में संचालित पत्थर खदान लोगों के घरों से मात्र 120 मीटर की दूरी पर स्थित है. भारी ब्लास्टिंग के कारण लोगों का घर की दीवारों में दरार पड़ गयी है. माइंस की ज्यादा गहराई के कारण आठ गांव का चापाकल व कुएं सूख गये हैं, जिससे पानी की किल्लत हो गयी है. ग्रामीणों ने कहा कि अनेक बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की गयी. कार्रवाई नहीं होने पर पत्थर खदान बंद कराने को लेकर ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा किया. वहीं, संचालक के बीच हाथापाई व मारपीट की घटना हुई. पत्थर खदान संचालक फैजल ने बताया कि दर्जनों की संख्या में स्थानीय ग्रामीण जबरन माइंस में घुसकर उनके व कर्मियों के साथ मारपीट की. साथ ही उन्होंने सामान को भी क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों द्वारा मारपीट की घटना को लेकर संचालक ने देवीपुर थाना में आवेदन देकर दोषी लोगों पर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, मारपीट की घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच कर रही है. ———- संचालक ने लगाया हाथापाई का आरोप

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel