करौं. रानी मंदाकिनी हाइस्कूल परिसर में बुधवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार तिवारी ने प्रखंड के 134 विद्यालयों के सचिवों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने नवोदय विद्यालय में वर्ष 2026 में होने वाले वर्ग छठा में नामांकन करवाने को लेकर अविलंब फाॅर्म भरवाने का निर्देश दिया. उन्होंने प्राथमिक विद्यालय, नव प्राथमिक विद्यालय, उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में पांच-पांच छात्र-छात्राओं का फाॅर्म भरना है. इसके अलावा मध्य विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय से कम से कम 10 छात्र-छात्राओं का फॉर्म भरने का निर्देश दिया. उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि जुलाई माह के अनुपस्थिति विवरणी में यह दर्शाये कि आपके विद्यालय में कितने छात्र-छात्राओं का नवोदय के लिए रजिस्ट्रेशन कराया गया है. उन्होंने कहा कि दो दिन के अंदर दिये गये कोटा के तहत नवोदय में फार्म दाखिला करने का कार्य पूर्ण करें. उन्होंने कहा कि जुलाई महीने के गुरु गोष्ठी के पूर्व ही कई बार निर्देश दिया गया है. फिर भी विद्यालयों द्वारा शिथिलता बरती जा रही है. मौके पर बीपीओ संदीप मोदी समेत विभिन्न स्कूलों के सचिव व प्रधानाध्यापक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है