संवाददाता, देवघर : संविधान को लेकर की गयी टिप्पणी के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता 25 अप्रैल को मधुपुर में हफीजुल हसन के आवास का घेराव करेंगे. बिलासी में भाजपा के देवघर विधानसभा सक्रिय सदस्यता अभियान व स्थापना दिवस पखवाड़ा के तहत हुई बैठक में मंत्री के आवास के घेराव का निर्णय लिया गया. बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि बंगाल के मुर्शिदाबाद की घटना पर कांग्रेस, झामुमो व आरजेडी के नेता कुछ नहीं बोल रहे हैं. मुर्शिदाबाद में हिंदू अपना घर छोड़ रहे हैं और हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. पूर्व सांसद ने आरोप लगाया कि सीएम ममता बनर्जी बंगाल को पाकिस्तान व बांग्लादेश बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने मंईयां योजना के बल पर सरकार बनायी है, यही मंईयां योजना उन्हें कुर्सी से उतारने का काम करेगी. राज्य में हत्याएं हो रही है. चोरी व बलात्कार की घटना बढ़ गयी है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की योजना घर-घर लेकर जाना है. जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने जिले में सबसे ज्यादा पार्टी का सदस्य बनने पर सोशल मीडिया जिला संयोजक अमृत मिश्रा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.
मंत्री के आवास का घेराव के बाद डीसी को देंगे ज्ञापन
जिला अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार झारखंड के मंत्री हफीजुल हसन ने संविधान के खिलाफ अशब्द कहा है वह काफी चिंताजनक है. भाजपा कार्यकर्ता 25 अप्रैल को मधुपुर में हफीजुल हसन के घर का घेराव करने के बाद डीसी को मांग पत्र देंगे. पूर्व विधायक नारायण दास ने कहा कि मुझे भाजप का सदस्य होने का गर्व है. बंगाल में सीएम ममता बनर्जी के शासनकाल में अत्याचार हो रहा है, इंडी गठबंधन के लोग इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं. यह काफी दुखद है. इस मौके पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव जजवाड़े, दिवाकर गुप्ता, रीता चौरसिया, पंकज सिंह भदोरिया, अधीर चंद्र भैया, विशाखा सिंह, प्रज्ञा झा, विजया सिंह, सचिन सुल्तानियां, चंद्रशेखर खवाड़े, राजीव सिंह, निरंजन देव, जूनियर बाबूलाल मरांडी, अमृत मिश्रा, नीतू देवी, सौरभ सुमन, दशरथ दास, धनंजय खवाड़े, आशीष दुबे, मनोज मिश्रा, राहुल चौधरी, शैलेश पांडे, विनिता पासवान, बबलू पासवान, गोपी बर्मन, मिथिलेश सिन्हा, संजय राय, विष्णु राउत, सुनील यादव, ईश्वर राय, राजेश मंडल, जयप्रकाश सिंह, अशोक यादव, सागर झा, संतोष मुर्मू, सोनाधारी झा, ललन दुबे, मिथिलेश माधव, सीएन दूबे, दिलीप सिंह, उमाशंकर प्रजापति, अलका सोनी, राजन सिंह, अमर पासवान आदि थे.
हाइलाइट्सभाजपा की बैठक में निर्णय
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है