22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रदर्शनी में आकर्षक राखी व कुर्ती का लगा स्टॉल

सावन मेला प्रदर्शनी में महिलाओं द्वारा निर्मित सामान की विधायक ने की सराहना

पालोजोरी. प्रखंड क्षेत्र के एक निजी बैंक्वेट हॉल में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के बैनर तले दो दिवसीय सावन मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान मारवाड़ी महिला समिति से जुड़ी सदस्यों ने स्टॉल लगाकर द्वारा निर्मित सामान की प्रदर्शनी भी लगायी. वहीं, महिलाओं की ओर से बनायी गयी आकर्षक राखी, कुर्ता-पजामा, सलवार-सूट, कुर्ती, ब्लाउज, एपलिक साड़ी, चार्ट, बच्चों के खिलौने, टेडी बियर के अलावा रंग-बिरंगा आचार पापड़ व खाने की वस्तुएं शामिल है. वहीं, कार्यक्रम हिस्सा लेने पहुंचे सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह ने अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की सराहना करते हुए महिलाओं द्वारा निर्मित सामानों की तारीफ की. कहा महिलाओं का यह प्रयास सराहनीय है. वहीं, मारवाड़ी महिला समिति की सदस्य मंजू अग्रवाल ने कहा कि ऐसी प्रदर्शनी के माध्यम से सभी का एक-दूसरे से मिलना जुलना हो जाता है. मौके पर मंजू अग्रवाल, मनीषा मेहारिया, रीना मेहारिया, महिमा केडिया, सीमा मेहारिया, ललिता मेहारिया सहित अन्य महिलाएं मौजूद थी.

महिला समिति ने नेत्रदान करने की शपथ:

सावन मेला के दौरान मारवाड़ी महिलाओं ने लोगों को नेत्र दान के लिए जागरूक करते हुए कहा कि अगर आपको अमर रहना है तो इस दुनिया से जाने से पहले अपना नेत्र दान करें. ताकि आपके नेत्र के माध्यम से कोई जरूरतमंद व्यक्ति इस दुनिया को देख सके. मेला में महिलाओं ने लोगों को नेत्र दान का शपथ भी दिलाया.हाइलार्ट्स: अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के बैनर तले आयोजित हुआ सावन मेला

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel