संवाददाता, देवघर : भारत विकास परिषद, उत्तर झारखंड प्रांत की नयी कार्यकारिणी के दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता क्षेत्रीय परिषद के पदाधिकारी राम रतन महर्षि ने तथा उद्घाटन राम रतन मिश्र, रामप्रवेश पाण्डेय, प्रकाश चंद्र सिंह व अश्विनी तिवारी ने संयुक्त रूप से किया. प्रांतीय अध्यक्ष रामप्रवेश पांडेय ने कहा कि परिषद के संकल्पों और गतिविधियों की जानकारी देते हुए उम्मीद जतायी कि सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी निष्ठा से कार्य करेंगे. इसके बाद सदस्यों का बैज लगाकर व् पट्टा पहनाकर अभिनंदन किया. इस दौरान सभी पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलायी और शपथ पत्र पर हस्ताक्षर कराया गया. इस अवसर महासचिव अश्विनी तिवारी को वित्त सचिव, प्रो कैलाश राणा को उपाध्यक्ष, हरेंद्र तिवारी को पर्यावरण प्रमुख, भारत भूषण दास को संगठन सचिव, मधुर सिंह को सेवा प्रकल्प प्रमुख, डॉ नीतु झुनझुनवाला को महिला एवं बाल विकास प्रमुख तथा रामसेवक गुंजन को संस्कार गतिविधि प्रमुख की जिम्मेदारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है