करौं. प्रखंड क्षेत्र की टेकरा पंचायत स्थित हेठ बिलरिया गांव जाने का एकमात्र सड़क बारिश के कारण कीचड़ से लबालब भरा हुआ है. उक्त सडक से आने-जाने वाले ग्रामीणों व छात्र- छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर पैदल चलना तो दूर बाइक से भी आवागमन करने वाले राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण के लिए अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को कई बार लिखित आवेदन दिया गया है. पर अब तक किसी भी जनप्रतिनिधि का उक्त सड़क निर्माण के लिए कोई ठोस पहल नहीं किया गया. ग्रामीण सुमित पांडेय ने कहा कि बारिश के दिनों में सड़क से आने-जाने में भी भय बना रहता है. ग्रामीणों के सहयोग से ट्रैक्टर के माध्यम से डस्ट डाला जा रहा है. ताकि आवागमन में परेशानी न हो. बताया कि गांव में किसी व्यक्ति व महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल ले जाना भी काफी मुश्किल हो रही है. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक सह मंत्री से अविलंब सडक निर्माण किये जाने की मांग की. ——– कीचड़नुमा सड़क से आवागमन में ग्रामीणों को हो रही परेशानी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है