देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत राजस्व ग्राम जोड़ासिमर के दर्जनों ग्रामीणों ने सीओ खेपलाल राम को आवेदन देकर गैर मजरुआ खास एवं गोचर जमीन अतिक्रमण मुक्त करने का आग्रह किया है. बताया गया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने रातों-रात गैर मजरुआ खास व गोचर जमीन पर जेसीबी चलवाकर खेत बना लिया है, जिस कारण लोगों को मवेशियों को चरने के लिए गांव से बाहर जाना पड़ेगा. इससे काफी परेशानी होगी. ग्रामीणों ने बताया कि जिस प्लाट पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है उस रास्ते से ही गांव वालों का निकास, मवेशी चरने तथा श्मशान घाट जाने का रास्ता है. साथ ही इसपर विभिन्न तरह के छायादार पेड़ भी लगे हैं. ग्रामीणों के विरोध करने पर धमकी दी जा रही है. वहीं, सीओ से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है. मौके पर राजेश यादव, सुनीता देवी, पोखनी देवी, कलावती देवी, डेगन यादव, रामेश्वर महतो, गोबिंद यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है