देवघर. नगर निगम कार्यालय के महज कुछ दूरी पर स्थित वार्ड नंबर-19 प्रेस क्लब, देवघर के सामने स्थित मुहल्ले के लोगों ने पानी की बिक्री करने के मामले में एक लिखित शिकायत नगर थाने में देकर कार्रवाई की मांग की है. श्याम कुमार, रोहित सिंह, रविशंकर सहित अन्य द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन नगर थाने में रिसीव कराया गया है, जिसकी प्रतिलिपि उनलोगों ने प्रभात खबर को भी दी है. मुहल्ले वासियों ने मुहल्ले के ही एक युवक पर खुलेआम गैरकानूनी तरीके से पानी का अवैध तरीके से व्यापार करने का आरोप लगाया है. कहा है कि 26 मार्च को ही मुहल्ले वासियों ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन नगर निगम को भी दिया है. नगर निगम द्वारा पानी बिक्री बंद करने का निर्देश दिया गया था. बावजूद उक्त युवक निगम के आदेश की अवहेलना कर पानी की बिक्री कर रहा है. मुहल्ले वासी अगर उसे पानी की व्यापार करने से मना करते हैं तो गाली-गलौज कर मारपीट भी करता है. मामले में नगर थाने की पुलिस से मुहल्ले वासियों ने जानमाल रक्षा की गुहार लगाते हुए पानी के व्यापार को बंद कराने का आग्रह किया है. ताकि भीषण गर्मी में मुहल्ले में जल संकट न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है